टॉप 5 कामयाब लोग , जो कभी फेलियर थे

कामयाब हम सब होना चाहते है जिसके लिए हम संघर्ष भी करते है और हम कामयाब भी होते है | लेकिन जो सिर्फ सपने ही देखते है उनके सपने सिर्फ सपने ही बनके रह जाते है | अगर हम कई बार कुछ करने में असफल हो जाते है तो हम वो कार्य करना बंद कर देते है क्यों की हमारे अंदर लगन नही रहती उस वक़्त | आज हम हमारे इस आर्टिकल से आपको उन लोगों के बारे में बताने जा रहे है जो आज अपनी मेहनत के बल पर मिलियन डॉलर का कारोबार कर रहे है , और कभी वही लोग सबसे बड़े फेलियर में से एक थे |

1. अमिताब बच्चन

आज हम सब अमिताब बच्चन के पैसे को देखके कहते है ये कितना अमिर इंसान है लेकिन अब लोग सच से कोसों दूर है क्यों की अमिताब उन फेलियर में से एक है जिन्होंने जिन्दगी में बहुत संघर्ष देखा और सहा है | एक समय था जब अमिताब के पास खाने को कुछ नही था लेकिन एक हुनर था जो उन्हें आज बिग बी का नाम देता है | कोन बनेगा करोडपति शुरू होने से पहले अमिताब दिवालिया घोषित हो चूका था लेकिन केबीसी ने उन्हें संकट से बहार निकाल दिया |

Read More  अब नए सिम कार्ड लेने के लिए कराना होगा आधार कार्ड लिंक , जानिए पूरी खबर !!

2. बिल गेट्स

आज हर कोई बिल गेट्स को जानता है सिर्फ उनके व्यक्तित्व की वजह से नही बल्कि उनके पैसे की वजह से आखिर वो दुनिया के top richest person जो है लेकिन इनसे बड़ा फेलियर कोई नहीं हो सकता क्यों की इन्होने माइक्रोसॉफ्ट चुटकियों में नही करदी इन्होने बहुत फेलियर को सहा है ये एक गरीब किसान के बेटे थे | इनकी सालाना इनकम ४०० करोड़ से भी उपर बताई जाती है |

3. मार्क ज़ुकेरबर्ग

फेसबुक ये तो हम सब चलाते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की फेसबुक किसने बनाया ? चलो हम बतादेते है फेसबुक का निर्माण मार्क ज़ुकेरबर्ग ने किया है जो की अपने आप को फेलियर मानते थे , इन्होने अपने माता पिता से बिना हेल्प लिए आज मिलियन – ट्रिलियन की कंपनी खड़ी कर दी | इन्होने कोई भी कंप्यूटर शिक्षा नही ली थी लेकीन इन्होने अपने पापा से कम्यूनिकेट करने के एक सॉफ्टवेर बनाया था | इनका जनम एक बहुत ही गरीब घर में हुआ था |

4. धीरुभाई अम्बानी

रिलायंस प्राइवेट लिमिटेड सिर्फ कंपनी नही बल्कि धीरू भाई अम्बानी का सपना था , जिसे उन्होंने पूरा भी किया लेकिन बहुत मेहनत करके इन्होने अपना बिज़नस अख़बार बेच के शुरू किया था | इन्होने बहुत स्ट्रगल करा ये स्टेशन में सोया करते थे फिर सुबह अख़बार बेचा करते थे , फिर इन्होने एक बार एक शेयर ख़रीदा जिसने इनकी जिन्दगी ही बदल दी |

Read More  अगर सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो ये जरुर पड़े , जानकर हैरान रह जायेंगे आप !!

5. शाहरुख़ खान

शाहरुख़ खान वो हस्ती है जिसे पूरा वर्ल्ड जनता है लेकिन आखिर ये इस मुकाम तक कैसे पहुंचे ? अगर आप इनके फेन है तो आपको पता ही होगा , अगर नही पता तो चलिए हम बता देते है | शाहरुख़ खान बहुत ही गरीब फॅमिली में जन्मे थे लेकिन बड़े सपने लेके जिसे इन्होने पूरा करा इन्हें एक्टिंग का बचपन से ही शोक था लेकिन जब ये इस सपने को मुंबई लेके पहुंचे तो इनके जेब में सिर्फ ५ रुपये थे और स्ट्रगल करते करते वो भी ख़तम हो गये , फिर इन्होने प्रण किया की आज मै शाहरुख़ खान पूरी मुंबई पे राज करूंगा और इन्होने और मेहनत करना शुरू क्र दिया लिहाज़ा आज हम सब उनको जानते है |