आईएएस की परीक्षा में पूछा गया एम्बुलेंस को हिंदी में क्या बोलते है , पढिये पूरी रोचक खबर !!

आईएएस ये वो खतरनाक परीक्षा है जो हर माँ बाप अपने बच्चो को दिलाना चाहते है ये परीक्षा आखिर होती ही खास है । ये परीक्षा वो लोग देते है जिनको ऑफिसर बनना होता है सरकारी विभाग में । अगर किसी का बच्चा इस परीक्षा में निकल जाता है तो उसके मा बाप का भाग्य ही खुल जाता है , यह बात बिल्कुल सही है । आखिर आईएएस अधिकारी को हर सुविधा मिलीवि होती है चाहे वो घर हो या घूमने के लिए कार लेकिन जनाब ये नौकरी ऐसे ही नही मिल जाती इसको पाने के लिए खूब पापड़ बेलने पड़ते है और इसको पास करने के बाद व्यक्ति सबसे कामयाब माना जाता है । इसकी तैयारी करने वालो के हर जगह से पसीना आने लगता है । आईएएस क्लियर करने वाले बच्चे का दिमाग एक दम फर्टाइल होता है वो पल भर में ही लॉजिकल चीज़ ढूंढ लेता है इनका दिमाग बहुत शार्प माना जाता है । लेकिन दोस्तों आज हम बात करेंगे आखिर इस परीक्षा में ऐसा क्या पूछा जाता है जिसका जवाब देना मुश्किल होता है लेकिन दोस्तों हम आपके लिए ऐसे ही सवाल लेकर आये है जो आईएएस परीक्षा में पूछे जा चुके है और बहुत लॉजिकल भी है तो चलिए नज़र डालते है उन सवालों पर
[adsenseyu2]
सबसे पहले आता है की नासा ने कौनसे ग्रह पर पृथ्वी जैसी मिटी खोजी है ? इसका जवाब है मंगल ग्रह
दूसरे नंबर पर आता है हॉकी का जादूगर किसे कहा जाता है ? इसका जवाब है मेजर ध्यानचंद को
तीसरे नंबर पर आता है कि एम्बुलेंस को हिंदी में क्या बोलते है ? तो दोस्तो इसका जवाब है कि रोगी बहिनी कहते है ।