जानिए क्या हुआ जब लड़की से IAS की परीक्षा में पूछा गया कि शरीर के कौनसे हिस्से से पसीना नही आता जवाब सुनकर हर किसी के होश उड़ गये !!

दोस्तों हमें आये दिन ऐसे सवाल पूछे जाते है जिनका जवाब बहुत रोचक होता है वो जवाब हमें बहुत आकर्षित करते है । लेकिन जैसा की हम जानते है ये परीक्षा जितनी रोचक होती है उससे कई ज्यादा ये खतरनाक होती है , अगर कोई छात्र परीक्षा क्लियर कर लेता है तो उसे मौखिक पूछ ताछ के लिए बुलाया जाता है। आईएएस परीक्षा में जो सवाल होते है वो एक से बढ़कर एक होते है । अगर आप उन सवालो का जवाब दे देते है तो यकीन मानिए आप बहुत सही पढ़े है। आज हम हमारे इस आर्टिकल से आपके लिए कुछ चुनिंदा सवाल लाये है जिनका जवाब भी रोचक है और प्रश्न खुद भी रोचक है ।

Read More  जानिए भारत की टॉप बीएड कॉलेज की लिस्ट , नाम जानकर हैरान रह जायेंगे आप !!

[adsenseyu5]
सवाल : शरीर का वो कौनसा भाग है जो शुरू से लेकर मरने तक कभी नही बढ़ता ?
जवाब : आँख ( नेत्र ही हमारे शरीर का ऐसा भाग है जो कभी नही बढ़ती शुरू से मृतयु तक एकसार ही रहती हैं )

सवाल : इंसान कैसे रात को न सोकर जीवित रह सकता है ?
जवाब : आदमी रात को सो सकता है, तो उसे दिन में सोने की क्या जरूरत है I

सवाल : मानलो एक जगह पर, कंटेनर में 5 केले हैं ,तो आप 6 लोगों में बराबर कैसे बांटोगे?
जवाब : आपको बता दें एक केला उसी जगह पर है और 5 केले कंटेनर में है तो कुल 6 केले हैं और 6 लोग हैं तो आप बराबर बांट सकते हैं I

Read More  जानिये नोबेल पुरस्कार से जुड़े कुछ रोमांचक तथ्य !!

सवाल – मिस वर्ल्ड का खिताब किसे मिला है अभी रिसेंटली और 1994 का विनर कोन था ?
जवाब – अगर आप ऐश्वर्या राय बच्चन सोच रहे है तो आप बिलकुल सही है उन्ही ने भारत का नेतृत्व करके मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था ।

सवाल – हम आये दिन ट्रैन से मौत के बारे में सुनते है इन दुर्घटनाओं का कारण क्या हो सकता है ?
जवाब – जी हां हम आये दिन देखते है कि मृतु हो जाती है उसका कारण प्रशासन में लापरवाही है ।