भारत ने बनाया दुनिया का सबसे शक्तिशाली ड्रोन ,अमेरिका भी हुआ फ़ैल जाने पूरी खबर !

अगर हम बात करे भारत की तो भारत हर चीज़ में सर्वोत्तम रहता है चाहे वो खेल हो या मिलिट्री फाॅर्स लेकिन अगर आपको नही पता तो हम आपको बतादेते है कि भारत आजकल तकनिकी चीज़ों में भी किसी से पीछे नही है बल्कि सबसे आगे है । भारत तकनिकी कारनामो में सबके सामने अपना रुतबा जमा चूका है । ड्रोन जैसा की हम सब जानते है कि एक ऐसा डिवाइस होता है जो उड़ते वक़्त विडियो फुटेज रिकॉर्ड करता है और भी बहुत कुछ कर सकता है । अमेरिका ने हाल ही मे दुनिया का सबसे बेहतरीन ड्रोन बनाया था लेकिन हमारे भारतीय भी कहाँ कम है उन्होंने भी ऐसा ही कुछ एडवांस ड्रोन बना दिया । यहाँ पर हम लड़ाकू ड्रोन की बात कर रहे है नाकि किसी आम ड्रोन की जो ड्रोन भारत ने बनाया है वो पायलट रहित है इसकी टेस्टिंग बंगलूरू में हुई है और ये हर टेस्ट को पार कर चुका है ।

Read More  जानिए आखिर कैसे बना टाटा ग्रुप ऑफ़ कंपनी , सक्सेस स्टोरी !!

[adsenseyu5]

यह ड्रोन 250 किलोमीटर तक की दुरी तय ककर सकता है यानी हम घर बैठे 250 किलोमीटर दूर देख सकते है और ये ड्रोन को अगर हम पुरे दिन भी उड़ाते है तो भी इसकी बैटरी कम नही पड़ेगी । इसकी जितनी तारीफ़ करो उतनी कम है । ये ड्रोन बहुत ही तेज है ये 400 किलोमीटर प्रति घण्टे के हिसाब से डिस्टेंस कवर करता है और ये दुश्मन की नज़रों में भी नही आता । ये छत्तीस हज़ार किलोमीटर ऊपर तक उड़ सकता है जी हां ये बादलों के ऊपर भी उड़ सकता है फिर भी ये बहुत क्लियर वजन देगा । इसका वजन भी बहुत कम है या ये मान लीजिए की ना के बराबर है । ये ड्रोन अमेरिका के prediator की तरह है या उसके मायने में ज्यादा एडवांस मान सकते है । ये भारत को एक नई सौगात की तरह मिला है । इस सब सुविधा से लैस ड्रोन को बंगलुरु में बनाया गया है इसको 3 टीम ने मिलकर बनाया है ।