छठे नंबर पर आता है की सुभाष चन्द्र बॉस से जुडी कई फ़ाइल अभी तक सरकार ने पब्लिश नही करी है और बताया जाता है की उन फाइल में काफी मेह्त्र्पूर्ण बाते है देश से जुडी . होते है पहला होता है Subconscious mind और ददूसरा होता है sub conscious mind . जो पहले तरीके का होता है उसे हम खुद कण्ट्रोल कर सकते है जबकि जो दुसरे प्रकार का होता है वो अपने आप काम करता है उसमे मेमोरी अपने आप फीड होती है और हमें जो रातको सपने आते है वो इसी के वजह से आते है क्यों की जो मेमोरी हमारे अंदर स्टोर होती है उसी को माइंड काम में लेता है और हमें एक नै चीज़ दिखाता है .
[adsenseyu2]
तीसरे नंबर पे बात करे तो एक रिसर्च में पाया गया की एक मानव अपने दिमाग का २ परसेंट भाग ही काम में लेता है जो की बहुत ही रोचक बात है क्यों की अगर इंसान पुरे दिमाग को काममे ले तो वो बहुत ही होशियार हो जाएगा .
चौथे नंबर पर आता है की हमारे दिमाग तीन अलग अलग लेयर से घिरा होता है ताकि हमें कभी चोट लगे तो हमारी यादाश ना जाए .
पांचवे नंबर पर आता है की अचानक होने वाली क्रिया का निर्देश ब्रेन नही देता . यानी अगर हम कुछ गर्म को छु ले तो हाथ हटाने की सलाह दिमाग ना देकर बल्कि नर्वस सिस्टम देता है .