अब नए सिम कार्ड लेने के लिए कराना होगा आधार कार्ड लिंक , जानिए पूरी खबर !!

[adsenseyu2]
अभी कुछ समय पहले खबर आई थी की न्यू यूजर को आधार कार्ड से सिम देना अब जरुरी नही है लेकिन उसी के तुरंत बाद ही एक और खबर आई है की आधार वापिस से जरुरी है सिम कार्ड को खरदीने के लिए . और मोबाइल ऑपरेटर्स को भी इसका नोटिस भेज दिया गया है की वो सिम तभी अल्लोट करे जब यूजर के आधार नंबर की जांच पूरी हो जाए इस मामले को लेकर सरकार बहुत जोर दे रही है सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार ये कदम इसलिए उठाया गया है ताकि लोग मोबाइल फ़ोन का मिसयूज ना करे और अगर किसी का अपराधिक बैकग्राउंड हो तो वो पकड़ा जा सके . सरकार का उद्देश्य बेहद साफ़ है . एक ऑफिसियल स्पीकर का कहना है की पहले तो सरकार ने आदेश दिए थे की सिम कार्ड के लिए आधार कार्ड जरुरी नही है लेकिन वापिस सरकार ने इसे लागू कर दिया . इस स्पीकर का नाम वेणुगोपाल है . जबकि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आखरी मौका दिया था सिम कार्ड के मामले को लेकर की जो करना है वो सरकार सोच विचार करके करे . सरकार की बात सुनकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था की सिम वेरीफाई कराना अनिवार्य है . कोर्ट ने आदेश दिया की जो कोर्ट के आदेश को नही मानेगा उसके लिए कारवाई करी जाएगी . अभी भी आधार कार्ड ने लिंक कराने का फैसला पक्का नही है ऐसा कहना है जनरल का .

Read More  जानिये नोबेल पुरस्कार से जुड़े कुछ रोमांचक तथ्य !!

आपको बतादे ये जानकारी नेट के उपर रिसर्च पर बेस्ड है .