दोस्तों एग्जाम हमने बहुत दिए है और हमने उनमे से कई एग्जाम क्वालीफाई भी करे होंगे लेकिन दोस्तों आज हम बात कर रहे है SSC CGL Preparation के बारे में इसकी फुल फॉर्म है स्टाफ सिलेक्शन कमीशन . इस एग्जाम को क्वालीफाई करना थोडा सा मुश्किल होता है लेकिन हाँ इतना भी मुश्किल नही होता है ये एलडीसी जैसी परीक्षाओ से थोडा कठिन है . इस एग्जाम के लिए दोस्तों आपको इंग्लिश तो आनी ही चाहिए आखिर इसमें इंग्लिश की बहुत नीड है . इस एग्जाम में इंग्लिश तो बहुत काम आती है आखिर ये 4 लेवल बेस्ड कम्पटीशन जो है .
SSC CGL Preparation के लिए आपको बहुत चीजों पर ध्यान देना होगा . SSC CGL Preparation को लेकर देशभर में काफी अफवाह होती है की इसके सिलेबस में ये आता है वो आता है लेकिन दोस्तों ऐसा कुछ नही है ये चीज़े सिर्फ बच्चो को कंफ्यूज करने के लिए आती है आज हम हमारे इस आर्टिकल से SSC CGL Preparation के लिए कुछ रोचक जानकारियां देंगे तो देर किस बात की चलिए शुरू करते है . सबसे पहले हम बात कर लेते है इसमें सिलेबस क्या क्या आता है तो दोस्तों जैसा की हम सब जानते है ये 4 लेवल बेस्ड कम्पटीशन है तो इसमें हर लेवल का अलग सिलेबस है लेकिन SSC CGL Preparationके लिए हमें ज्यादा गौर माइंड रीजनिंग , मेंटल एबिलिटी और इंग्लिश के उपर ध्यान देना है अगर आप इन चीजों के साथ साथ सामान्य ज्ञान भी देख लेंगे तो सोने पे स्वगा हो जाएगा . और हाँ इस परीक्षा की एलिजिबिलिटी है की आप भारत के ही नागरिक होने चाहिए तभी आप इस एग्जाम को दे पायेंगे .
आपको बतादे ये जानकारी नेट के उपर रिसर्च पर बेस्ड है .
You must be logged in to post a comment.